Bihar Weather, Aaj Kal Ka Mausam: पछुआ हवा के प्रवाह से राजधानी पटना समेत बिहार के जिलों के तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ गयी है. रविवार को पटना समेत 26 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. पिछले तीन दिनों से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. पटना का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की कमी के साथ 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले तीन दिनों में पटना के न्यूनतम तापमान में छह डिग्री से अधिक की गिरावट आयी है. पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में पटना समेत अधिकांश हिस्सों में कोहरे और धुंध का असर रहा. पछुआ मौसम के कारण धीरे-धीरे ठंड बढ़ने की संभावना है. राज्य में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. दिन में धूप निकलने से शाम को तापमान गिरने से ठंड का अहसास होगा. कुछ जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है.