बिहार में भीषण गर्मी, 9 जिलों में लू का रेड अलर्ट, वहीं 14 जिलों में बारिश की संभावना
Saurabh Jha|Jun 18, 2024, 03:22 PM
बिहार में गर्मी का कहर जारी है. अगले 2 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार को राज्य में लू लगने से 14 लोगों की मौत हुई. इनमें औरंगाबाद में 6, जहानाबाद में 3, गया में 5. मौसम विभाग ने आज बिहार के 9 जिलों में भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर शामिल है. 8 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सीवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा और नालंदा शामिल है. इसके अलावा कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण इन 13 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.