Bihar Politics: 2024 लोकसभा चुनाव में अब एक साल से कम वक्त बचा है. लेकिन बिहार में यह चुनाव 2019 की परिस्थितियों से उलटा है. 2019 में आरजेडी और जेडीयू दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में थे. पर इस बार दोनों कांग्रेस और लेफ्ट के साथ बीजेपी के खिलाफ बिहार में चुनाव लड़ेंगे . ऐसे में I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ साथ बिहार के महागठबंधन में सीटों का बंटवारा एक बड़ा मुद्दा है. महागठबंधन के सभी छह दलों के बीच होने वाले सीट बंटवारे पर सभी की नजरें टिकी हैं. महागठबंधन को लेकर नीतीश-लालू की पिछले कुछ महीनों में कई मुलाकातें हुई हैं. लेकिन सोमवार को दोनों नेताओं की मुलाकात में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव ने आपसी सहमति के आधार पर सीटों का बंटवारा करना तय किया है. सूत्रों के मुताबिक़ दोनों दल बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत होते दिख रहे हैं.वहीँ कांग्रेस और लेफ्ट के लिए भी सीटें लगभग तय कर दी गई हैं.