Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी. लंबित टैक्स मामले को लेकर परिवहन विभाग की ओर से निर्णय लिया गया कि अगले 6 माह में परिवहन, गैर परिवहन वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली, बैटरी चालित वाहन के बकाया टैक्स पर 70 फीसदी की छूट दी जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बिहार जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की सेवा को जारी रखने का लाभ 2020 के बाद पंचायती राज एवं नगर निकायों के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षकों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर वेतन संरक्षण में दिया जायेगा. जल जीवन हरियाली के तहत गंगा जल आपूर्ति में नवादा जिले को भी शामिल किया गया है. नवादा जिले तक गंगा आपूर्ति पर 340 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च की जायेगी. पिछले दिनों राजगीर गया और बोधगया में गंगा जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा था. भागलपुर के कहलगांव में उपकारा जेल बनेगी, जिसके लिए 43 करोड़ 37 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं.