बिहार के नवादा के कृष्णा नगर महादलित टोले में हुए हमले के बाद, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन ने 28 लोगों को अभियुक्त बनाया है, जिनमें से 15 को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंत्री ने बताया कि पीड़ितों के रहने के लिए टेंट और खाने की व्यवस्था की गई है. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि पहले बिहार में नरसंहार होते थे, जबकि अब सुशासन की सरकार में तुरंत कार्रवाई हो रही है.