पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन, भोजन अवकाश के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के नेता वेल में पहुंच गए और हंगामे के चलते 4:50 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. विपक्ष के सदस्यों का आरोप था कि उनकी बातों को सदन में नहीं सुना जा रहा है. इस विरोध के चलते सभी विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के सामने धरने पर बैठ गए. विपक्ष ने सदन में अपनी आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा है. विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन के बीच, सदन की कार्यवाही बाधित हो गई और हंगामा जारी रहा. इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है.