Lok Sabha Chunav Phase 7: लोकसभा चुनाव की आज (1 जून) को अंतिम चरण की वोटिंग जारी है. सासाराम की तकिया स्थित मतदान केंद्र पर 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ठेले पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. बुजुर्ग का कहना है कि वह पिछले 40 साल से मतदान कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि उन्हे देखकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह बढ़ गया. उनके परिजन उन्हें ठेले पर बिठाकर मतदान केंद्र तक लाए थे. इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है. बुजुर्ग मतदाता ने लोगों से अपील की कि सब लोग आए और अपने-अपने मतों का उपयोग कर मतदान करें. बताया जा रहा है कि 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मतदान कर काफी खुश है. देखिए इस वीडियो में