बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र के तीसरे भाग का आज लोकार्पण किया, लोकार्पण के बाद नीतीश कुमार ने रोड का जायजा लिया. इस बीच एक बाहरी युवक सीएम तक पहुंच गया और नारेबाजी करने लगा. सीएम नीतीश कुमार जब रोड का जायजा ले रहे थे तो पत्रकारों को भी वहां तक नहीं जाने दिया गया लेकिन एक बाहरी युवक सीएम के पास पहुंच गया. युवक को देख तुरंत कोतवाली थाना की पुलिस ने उसको पकड़ कर लिया. सीएम नीतीश की सुरक्षा में ये पहली बार चूक नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चूक हुआ है, बाहरी युवक कौन था फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस भी कुछ बोलने से बच रही है.