पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर निशाना साधते हुए इसे "धाक के तीन पात" करार दिया और कहा कि उन्हें बिहार की चिंता नहीं, बल्कि आराम की जरूरत है. उन्होंने बिहार में पुल गिरने की घटना पर सरकार को चेताया कि पुलों की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए और भ्रष्टाचार उजागर कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. तिरुपति मंदिर में प्रसाद को लेकर सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचने पर उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर चौबे ने कहा कि भारत का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.