पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को 'भीम संसद' का आयोजन बापू सभागार, पटना में किया जाएगा. इसके अलावा, 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर पूरे बिहार में 'दलित महाकुंभ' मनाया जाएगा, जिसका मुख्य आयोजन पटना में होगा. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दलित-महादलित के लिए किए गए कार्यों से प्रेरित होकर यह आयोजन किया जा रहा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए वे पूरे बिहार में यात्रा करेंगे और जिलों में मीटिंग करेंगे. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का काम बोलता है, जबकि तेजस्वी का सिर्फ ट्वीट. उन्होंने रतन टाटा को भारत रत्न से भी ऊपर बताते हुए उन्हें सम्मानित करने की मांग की.