दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, अरविंद केजरीवाल पहली बार जनता के बीच पहुंचे और 'जनता की अदालत' में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए, केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से सीधे पांच बड़े सवाल पूछे. जिसके बाद राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उनको ही नशीहत दे दी. RJD नेता मनोज झा से अरविंद केजरीवाल के सवाल के बारे में पूछ गया तो उन्होंने शयराना अंदाज़ में अरविंद केजरीवाल को ही नसीहत दे डाली. देखें क्या कहा मनोज झा ने.