वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है? पठान्स टीम ने पहले विश्व चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और फिर पाकिस्तान को हराया. अब श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर उनकी वापसी की उम्मीदें खत्म हो गईं. अफगानिस्तान की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. खास बात ये है कि अफगानिस्तान ने जिन टीमों को हराया है वो सभी विश्व चैंपियन टीमें रही हैं. एक और खास बात ये है कि अफगानिस्तान ने जिन टीमों को हराया है वो अब वर्ल्ड कप में वापसी करती नजर नहीं आ रही हैं. 8 साल पहले 2015 में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली, लेकिन भारतीय धरती पर हो रहे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम का दबदबा रहा है. इस टीम ने विश्व कप में पहली बार 3 जीत दर्ज की हैं और इस बार उसने स्कॉटलैंड जैसी हल्की टीमों को नहीं बल्कि इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया है.