International Dragon Boat Sports: 7 अगस्त को थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल ड्रैगन बोट स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए भारत का नेतृत्व करने के लिए झारखंड के 7 बच्चों का चयन किया गया है. इन बच्चों में झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के 3 बच्चे शामिल हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। इन बच्चों का चयन थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल ड्रैगन बोट स्पोर्ट्स के लिए हुआ है. पतरातू प्रखंड के नेटुवा और मिलानी गांव के बच्चों ने अपने जज्बे और साहस से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा आज चारों ओर हो रही है.