बिहार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग ने 16.37 लाख राशन कार्ड रद्द किए हैं. ये कार्ड उन लोगों के नाम पर थे जो अब जीवित नहीं हैं, लेकिन उनके नाम पर हर महीने 5 किलो अनाज लिया जा रहा था. यह खुलासा तब हुआ जब E-KYC प्रक्रिया शुरू की गई. विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार के अनुसार, अब तक 5 करोड़ 10 लाख लोगों का E-KYC पूरा हो चुका है. साथ ही, 2.77 लाख लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो बिहार और अन्य राज्यों से अनाज उठा रहे थे. यह कदम सरकार द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से उठाया गया है.