समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी ऐतिहासिक दस्तक दी है. वह इस ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने हैं. वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस वर्ष जनवरी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू करने के बाद वैभव को भारत U-19 टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आगामी अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में चुना गया है. वैभव के आईपीएल में खरीदे जाने की खबर से पूरे समस्तीपुर जिले में जश्न का माहौल है, और उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने खुशी के मौके पर मिठाइयाँ बांटी.