दरअसल दरभंगा जाने के दौरान चिराग पासवान ने वैशाली के भगवानपुर के पास सड़क किनारे अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल दो लोगों को देखा. दोनों सड़क पर जख्मी और लहूलुहान पड़े थे. जिसके बाद चिराग पासवान ने दोनों युवकों को जाकर उठाया और अपने निजी वाहन को दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा.
अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों सड़क के किनारे जख्मी हालात में पड़े थे और उनके सिर और मुंह से काफी खून आ रहा था. दोनों लोगों को निजी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल में भेजा और अपने निजी नंबर से अस्पताल में फ़ोन कर बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने और उनकी हालत में जैसे ही काफी सुधार हो उन्हें सूचित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को कहा.
वहीं उन्होंने इस चीज की जानकारी प्रशासन को दी और साथ में अपने कार्यकर्ताओं से बताया कि आप लोग इनके साथ हैं. इनके घरवाले को सूचित करें. जब तक उनके घर के लोग इनके करीब न आ जाए. आप लोग हर संभव उनकी हर मदद करें.
चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि दोनों की स्वास्थ्य की जानकारी भी हमें देते रहे. बता दें कि चिराग पासवान युवा नेता के साथ-साथ युवाओं के पसंदीदा नेता भी हैं और इनका दरियादिल आम जनों को भी काफी प्रभावित करता है.
शांत और सरल स्वभाव के चिराग पासवान यूं ही नहीं लोगों के प्रिय बने हैं. उनका लोगों के लिए मदद का अनोखा अंदाज औरों से अलग बनाता है.
इनपुट- रवि मिश्रा
ट्रेन्डिंग फोटोज़