Lalu Prasad Yadav Litti Chokha News: लालू प्रसाद यादव आज वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन इस यात्रा के दौरान लालू यादव का बिहारी लिट्टी से गजब का प्रेम दिखा. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीच रास्ते अपने काफिले को रुकवा दिया. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता को फोन लगाया. फोन पर उन्होंने कार्यकर्ता से लिट्टी और चोखा लाने को कहा.
Trending Photos
Lalu Prasad Yadav Litti Chokha News: बिहार की सियासत के माहिर खिलाड़ी माने-जाने वाले राजद सुप्रमो लालू प्रसाद यादव भले ही बीमारियों से लाचार हो चुके हो, लेकिन अभी भी वह अपने अंदाज में ही रहना पसंद करते हैं. जिसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों लगातार अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं. इस उम्र में भी अगर उनको आवास से बाहर जाने का मौका मिलता हैं, तो ऐसे में वह कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव आज वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन इस यात्रा के दौरान लालू यादव का बिहारी लिट्टी से गजब का प्रेम दिखा.
लालू प्रसाद ने मंगवाया लिट्टी-चोखा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीच रास्ते अपने काफिले को रुकवा दिया. जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता को फोन लगाया. फोन पर उन्होंने कार्यकर्ता से लिट्टी और चोखा लाने को कहा. कुछ देर बाद ही लालू प्रसाद यादव के पास लिट्टी-चोखा और मिर्च पहुंच गया. जिसका पैकेट राजद सुप्रीमो ने अपनी ख़ास गाडी में रख लिया और फिर उनका काफिला पटना के लिए रवाना हुआ.
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद सुप्रीमो
दरअसल, अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू प्रसाद यादव काफी हिदायतों में रहते है और अपनी खास गाड़ी से ही यात्रा करते हैं. किसी कार्यक्रम में जाने के दौरान अपने आवास से निकलने के बाद लालू यादव सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते है. कार्यक्रम पूरा होने के बाद भीड़ में लोगों से बचते-बचाते अपने ख़ास गाड़ी में बैठकर सीधे सरकारी आवास पटना लौट आते हैं.
लिट्टी-चोखा से प्रेम
हालांकि, वैशाली जिले के महुआ जाने और वापस लौटने के दौरान लालू प्रसाद यादव का लिट्टी-चोखा से प्रेम दिखा और लालू प्रसाद यादव ने अपने काफिले को रोककर अपने समर्थक से लिट्टी और मिर्च मंगवाया. बता दें कि लालू प्रसाद यादव पटना से सीधे महुआ पहुंचे थे. जहां एक अस्पताल को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और तुरंत बाद वापस पटना के लिए निकल गए. इसी बीच रास्ते में लालू प्रसाद यादव को लिट्टी खाने की इच्छा हुई. फिर लालू प्रसाद यादव ने अपने समर्थक को फोन मिलवाया और रास्ते में ही लिट्टी और मिर्च का प्रबंध करने को कहा. लालू प्रसाद यादव के इस आदेश पर आनन-फानन में समर्थक थैला भरकर लिट्टी और मिर्च लेकर तैनात हो गए. लालू के बताये ख़ास जगह पर समर्थक लिट्टी लेकर खड़े थे.
लालू प्रसाद यादव ने रुकवा दिया काफिला
इसी बीच लालू प्रसाद यादव का दनदनाता हुआ काफिला गुजरने लगा लेकिन लालू प्रसाद यादव ने अपने काफिले को रुकवाया. जिसके बाद लिट्टी और मिर्च लालू प्रसाद यादव तक पहुंचाया गया. लालू ने लिट्टी और मिर्च वाला पैकेट गाडी में डालवाया और फिर दनदनाते हुए काफिले के साथ राजद सुप्रीमो पटना के लिए रवाना हुए.