Union Budget को अशोक चौधरी ने बताया आम आदमी के सपने को पूरा करने वाला बजट, कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar840002

Union Budget को अशोक चौधरी ने बताया आम आदमी के सपने को पूरा करने वाला बजट, कही ये बात

उन्होंने कहा, 'चुनौतियों से भरे इस मुश्किल समय में एक संतुलित और सबके लिए बजट पेश किया है जिस पर केंद्र सरकार को बधाई है. जिस प्रकार से शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार ने ध्यान दिया है वो सराहनीय है'.

 

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी (फाइल फोटो)

Patna: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने केन्द्रीय बजट (Union Budget 2021) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आम बजट आम आदमी के सपने और उनकी आकांक्षाओं, आशाओं को पूर्ण करने वाला है. समाज के सभी वर्गों का पूरा विकास सुनिश्चित करने के लिए यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा. कोरोना महामारी में आर्थिक दिक्कतों के बाद भी केंद्र सरकार का पेश किया यह बजट स्वागत योग्य है'.

उन्होंने कहा, 'चुनौतियों से भरे इस मुश्किल समय में एक संतुलित और सबके लिए बजट पेश किया है जिस पर केंद्र सरकार को बधाई है. जिस प्रकार से शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार ने ध्यान दिया है वो सराहनीय है'.

ये भी पढ़े- Income Tax Slab Budget 2021 Update: सीतारमण ने बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, Pension में नहीं लगेगा टैक्स

उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार से 15000 से अधिक विद्यालयों को नई शिक्षा नीति (Education Policy) के सभी पहलू को ध्यान में रखते हुए सही रूप से सुदृढ़ करने की बात बजट में कही गई है वो सभी अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श स्थापित करेगा. साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को स्थापित करने की बात और प्रत्येक इकाई का बजट 20 करोड़ से बढ़ा कर 38 से 48 करोड़ करने की बात कही गई है वो स्वागत योग्य है.'

अशोक चौधरी ने कहा, 'इसके अलावा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship) पर केंद्र ने अपना अंश बढ़ा कर अगले छह वर्षों - 2025-2026 तक 35,219 करोड़ करने की बात कही है जिससे करीब चार करोड़ अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.'

ये भी पढ़े- यूनियन बजट २०२०-२१ अपडेट: चंपई सोरेन बोले-केंद्र के ऊपर भरोसा करना होगी बड़ी भूल

अशोक चौधरी ने कहा, 'देश में उच्च शिक्षा विकास के लिए कई नए प्रावधान लाने और सुधारवादी कानून लाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है जो निसंदेह शिक्षा के बुनियादी ढांचे को अच्छा करेगा और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बेहतर तालमेल भी स्थापित करने में मदद करेगा'.

बता दें देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने सत्र 2021-22 के लिए बजट पेश किया. कोविड काल में त्रस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिहाज से यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है. वित्तमंत्री ने बताया कि पेट्रोल (Petrol)और डीजल (Diesel) के दाम बढ़ाए जाएंगे. पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगेगा. डीजल पर चार रुपए का कृषि सेस लगेगा तो वहीं पेट्रोल पर 2.5 रुपए का कृषि सेस लगाया जाएगा.