Bihar Budget Highlighters: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार, लोकसभा चुनाव से पहले महागठंधन सरकार के ये बड़े हथियार
Advertisement

Bihar Budget Highlighters: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार, लोकसभा चुनाव से पहले महागठंधन सरकार के ये बड़े हथियार

Bihar Budget 2023 Highlighters: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपये का राज्य का वार्षिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर बजट में फोकस रखा.

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर महागठबंधन सरकार का फोकस

Bihar Budget 2023-24 Highlighters: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपये का राज्य का वार्षिक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर बजट में फोकस रखा. बजट में रोजगार का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, सरकार जहां युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं स्वरोजगार को भी बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि पुलिस के अलग अलग 75,343 पदों को स्वीकृति दे दी गई है, तो एक साल में 522 शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है. इसके ​साथ ही वित्त मंत्री ने नई स्टार्टअप नीति की भी बात कही. 

  1. 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया
  2. शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर बजट में फोकस रखा

वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लोगों को क्या सौगात दी

  • 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य 
  • ई रिक्शा और एंबुलेंस के लिए सरकार देगी अनुदान 
  • राज्य में चल रही हैं शिक्षकों की भर्तियां 
  • नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ रुपये 
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ रुपये 
  • पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ रुपये 
  • मैट्रिक में अव्वल आने वालों के लिए 94 करोड़ रुपये 
  • 40 करोड़ से संवारे जाएंगे मदरसे 
  • 5540 करोड़ से सुदृढ़ होगा पीएमसीएच 
  • अब ग्रामीणों को भी दी जाएगी टेली मेडिसिन की सुविधा 
  • 21 सदर अस्पताल बनाए जाएंगे मॉडल अस्पताल श्
  • 525 करोड़ पशुपालकों को 
  • 392 करोड़ से गांवों में सोलर लाइट 
  • संस्कृत शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ 
  • पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल

Trending news