Shani Grah: अगले कुछ सालों तक शनि देव कैसे बदलेंगे चाल, जानें किन राशियों पर बरसेंगे बनकर काल!
Advertisement

Shani Grah: अगले कुछ सालों तक शनि देव कैसे बदलेंगे चाल, जानें किन राशियों पर बरसेंगे बनकर काल!

ज्योतिष के अनुसार शनि को न्याय का देवता कहा गया है. इसके साथ ही यह क्रूर और पाप ग्रह की श्रेणी में भी आता है. ऐसे में शनि की दशा, अंतर्दशा, ढैय्या या साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को घोर कष्ट से गुजरना पड़ता है.

फाइल फोटो

Shani Grah: ज्योतिष के अनुसार शनि को न्याय का देवता कहा गया है. इसके साथ ही यह क्रूर और पाप ग्रह की श्रेणी में भी आता है. ऐसे में शनि की दशा, अंतर्दशा, ढैय्या या साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को घोर कष्ट से गुजरना पड़ता है. ऐसे में जिसका आचरण अच्छा हो उसे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और वह इन सभी चीजों से उभरकर कुंदन बन जाता है. ऐसे मे शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई साल का समय लेते हैं. ऐसे में शनि के इस राशि परिवर्तन की वजह से कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है तो कई राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- नए साल पर बिहार में नेचर और जू सफारी का लेना चाहते हैं आनंद तो ये खबर आपके काम की है

शनि का राशि परिवर्तन अब साल 2025 में होने वाला है.  ऐसे में अभी के समय में कुंभ, मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो वहीं कर्क और वृश्चिक राशि शनि की ढैय्या की गिरफ्त में हैं. शनि जैसे ही 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे इन राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. वैसे आपको साल 2050 तक शनि की किस राशि पर कैसी चाल रहेगी और कौन कब इसके साढ़ेसाती और ढैय्या की जद में आएगा इसके बारे में हम आपोक बताने जा रहे हैं. 

अब आपको बताते हैं कि शनि की मेष राशि में साढ़ेसाती 2025 के मार्च से शुरू होगी. वहीं 2034 में इस पर ढैय्या का प्रभाव होगा और 2043 में यह राशि एक बार फिर ढैय्या के प्रभाव में आएगी. वहीं वृषभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 2027 में शुरू होगी और ढैय्या 2036 में. इसके साथ ही मिथुन राशि शनि की साढ़ेसाती की चपेट में 2029 में आएगा और ढैय्या 2038 में. कर्क राशि के जातक भी 2032 से शनि की साढ़ेसाती झेलेंगे जबकि इनपर ढैय्या अभी चल रही है और दोबारा 2041 में आएगी. 

शनि का सिंह राशि में बात करें तो साढ़ेसाती का समय 2034 से शुरू होगा और ढैय्या 2025 और 2043 में लगेगा. कन्या राशि की बात करें तो 2036 में इस पर साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू होगा वहीं 2027 में यह ढैय्या की चपेट में आएंगे. तुला राशि क जातकों को भी 2038 में शनि की साढ़ेसाती से गुजरना होगा. जबकि 2029 में इन पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा. 

वृश्चिक राशि के जातक 2024 से साढ़ेसाती की चपेट में आएंगे वहीं 2032 में इन पर शनि की ढैय्या चलेगी. धनु राशि के जातक पर शनि की साढ़ेसाती साल 2043 में शुरू होगी. वहीं 2025 और 2034 में इनपर शनि की ढैय्या लगेगी. मकर राशि के जातक पर 2027 में और 2036 में ढैय्या शुरू होगी. वहीं कुंभ राशि के जातक 2029 में और 2023 में शनि की ढैय्या की चपेट में आएंगे. जबकि मीन राशि के जातकों पर 2032 और 2041 में शनि की ढैय्या की शुरुआत होगी. 

Trending news