Kharmas 2023: इस दिन से शुरू है खरमास, गलती से भी न करें कोई शुभ काम
Advertisement

Kharmas 2023: इस दिन से शुरू है खरमास, गलती से भी न करें कोई शुभ काम

Kharmas 2023: अभी कुछ दिन पहले ही देवउठनी एकादशी गई है. जिसके बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं. लेकिन अब एक बार फिर खरमास (Kharmas 2023) लगने के बाद से सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी.

Kharmas 2023: इस दिन से शुरू है खरमास, गलती से भी न करें कोई शुभ काम

Kharmas 2023: अभी कुछ दिन पहले ही देवउठनी एकादशी गई है. जिसके बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं. लेकिन अब एक बार फिर खरमास (Kharmas 2023) लगने के बाद से सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. खरमास  16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके शुरू होने के बाद किसी भी मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है. इसमें आप गृह प्रवेश, शादी, मुंडन आदि कोई भी शुभ कार्य नहीं कर सकते हैं.  

इस दिन समाप्त होगा खरमास 
खरमास 16 दिसंबर दिन शनिवार से लगने जा रहा है. इस दिन शनिवार को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के प्रवेश करने के साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी. जिस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो उस दिन मकर संक्रांति का पर्व होगा. यानी मकर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी को खरमास का समापन हो रहा है.

खरमास में भूलकर भी न करें ये काम 
- नए घर में प्रवेश या फिर भूमि पूजन 
- किसी नए काम की शुरुआत
- जनेऊ धारण
- मुंडन 
- विवाह या फिर नए रिश्ते की बातचीत  

यह भी पढे़ं- Grah Gochar: जब गुरु और शुक्र 700 साल बाद आएंगे आमने-सामने, नए साल में यह योग राशियों के लिए बनेगा वरदान

खरमास में कर सकते हैं ये कार्य 
- इन दिनों नियमित सूर्य नारायण की उपासना करें. 
- इन दिनों गया में पितरों का श्राद्ध कर सकते है. 
- गौ माता की सेवा
-  साधु जनों, गुरुदेव की सेवा 
- जरूरतमंद या फिर गरीब को दान 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2023: कब है मार्गशीर्ष महीने का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Trending news