Dhanteras 2024: आज मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार आज धनतेरस के शुभ मौके पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और ऐन्द्र योग का संयोग बन रहा है. इस समय कुछ खास उपाय करने से आप अपनी जीवन में चल रही रुपये-पैसे की तंगी को दूर कर सकते हैं.
Trending Photos
Dhanteras 2024: धनतेरस आज 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन धनतेरस के शुभ अवसर पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और ऐन्द्र योग बन रहे हैं. इन विशेष संयोगों के दौरान कुछ उपाय करने से आप रुपये-पैसे की तंगी को दूर कर सकते हैं, जिससे आपके लिए यह उपाय भाग्य बदलने वाले साबित हो सकते हैं. आचार्य मदन मोहन के अनुसार आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार ये उपाय क्या हैं.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार अगर आपके पास धन नहीं टिकता है, तो धनतेरस से लेकर दिवाली तक लक्ष्मी पूजा में मां लक्ष्मी को एक लौंग अर्पित करना न भूलें. यह उपाय करने से आपके धन संबंधी मुद्दों में सुधार हो सकता है. साथ ही धनतेरस पर किसी किन्नर को दान देना भी शुभ माना जाता है. इस अवसर पर उनसे एक सिक्का भी मांगें. यदि वे खुशी-खुशी आपको सिक्का दें, तो यह आपके लिए बेहद शुभ होता है. इस सिक्के को अपने पर्स या घर की तिजोरी में रखें, जिससे आप कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करेंगे.
साथ ही धनतेरस के दिन जिस पेड़ पर चमगादड़ बैठा हो, उसकी एक टहनी तोड़कर लाएं. इस टहनी को अपने घर के ड्रॉइंग रूम में रखें. ज्योतिष के अनुसार, यह उपाय करने से आपको शीघ्र धनलाभ होगा और कई कार्यों में सफलता भी मिलेगी. धनतेरस के दिन पूजा से पहले और पूजा के बाद दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर के चारों दिशाओं में थोड़ा-थोड़ा छिड़कें. इस उपाय से मां लक्ष्मी का घर में शुभ आगमन होता है. शंख का यह जल पूजा में शामिल हुए सभी लोगों पर भी छिड़कें, इससे उनका मन भी पवित्र होगा.
इसके अलावा यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है और Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. इन उपायों को अपनाकर आप धनतेरस पर सुख और समृद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए- धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी का सही समय, जानें शुभ चौघड़िया मुहूर्त