Vijayadashami: रांची में 70 फीट के रावण का दहन, सीएम हेमंत सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2470400

Vijayadashami: रांची में 70 फीट के रावण का दहन, सीएम हेमंत सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ हुए शामिल

Vijayadashami: झारखंड की राजधानी रांची में विजयादशमी के धूम देखने को मिली. रांची में इस मौके पर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए.

रांची में 70 फीट के रावण का दहन

रांची: विजयादशमी पर झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शनिवार शाम शानदार आतिशबाजी के बीच रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची के विधायक सी.पी. सिंह ने रिमोट के जरिये जैसे ही तीनों पुतलों में आग लगाई, हजारों की भीड़ ने "जय श्रीराम" के नारे लगाए.

सीएम सोरेन ने इस मौके पर राज्य की जनता को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें असत्य पर सत्य की विजय की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। सीएम ने भी "जय श्रीराम" के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें- Vijayadashami: पटना के गांधी मैदान में हर्षोल्लास से मना विजयादशमी, 80 फीट के रावण का दहन

रावण दहन का यह कार्यक्रम रांची की पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से आयोजित किया गया था. यहां रावण का 70 फीट, कुंभकर्ण का 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट का पुतला बनाया गया था. इन पुतलों के दहन के पहले भगवान राम के जीवन के प्रसंगों पर आधारित मनोहारी झांकियां भी प्रदर्शित की गईं. मुंबई और कोलकाता से आए आतिशबाजी कलाकारों की शानदार आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगा उठा. रांची में अरगोड़ा, हुंडरू मैदान, नामकुम सिदरौल, टाटीसिल्वे मैदान, शालीमार मैदान एचईसी, झखड़ाटांड़ और महादेव टंगरा में भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news