Chatra News: संभल कर रहना शोहदों, वह दुर्गा बनने वाली हैं! ताइक्वांडो सीख रही छात्राएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2124073

Chatra News: संभल कर रहना शोहदों, वह दुर्गा बनने वाली हैं! ताइक्वांडो सीख रही छात्राएं

Chatra News:  ग्रेडिंग परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे. जिन्होंनें बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. 

ताइक्वांडो सीख रही छात्राएं

Chatra News: बदलते सामाजिक परिवेश और छात्राओं के साथ आये दिन घट रही घटनाओं को देखते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण (Taekwondo Competition Self Defense)  देने का निर्णय लिया है. इसके तहत रामेश्वरलाल खंडेलवाल सरस्वती विद्या मंदिर (Rameshwarlal Khandelwal Saraswati Vidya Mandir) में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें 150 छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा. 

बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला आफजाई

यह बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा चतरा जिला ताइक्वांडो संघ और चतरा जिला ओलंपिक संघ (Chatra District Taekwondo Association and Chatra District Olympic Association) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है. ग्रेडिंग परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे. जिन्होंनें बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. 

​यह भी पढ़ें:Itkhori News: मारपीट में घायल युवक की मौत, भद्रकाली मंदिर की सभी दुकानें रही बंद

विशेष परिस्थिति में छात्राएं अपनी रक्षा कर सकें

उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने ताइक्वांडो प्रतियोगिता सेल्फ डिफेंस (Taekwondo Competition Self Defense) के लिए अति आवश्यक है. विशेष रूप से छात्राओं के जरूरी है. ताकि विशेष परिस्थिति में छात्राएं अपनी रक्षा कर सकें. 

यह भी पढ़ें:Garhwa News: अबुवा आवास में करप्शन का खेल, अब कैश के बदले ऑनलाइन हो रही घुसखोरी

खिलाड़ियों का शारीरिक के साथ साथ होता है मानसिक विकास

उन्होंने आगे कहा कि ताइक्वांडो खेलने (Taekwondo Competition Self Defense)  से खिलाड़ियों का शारीरिक के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कार्यक्रम (Taekwondo Competition Self Defense)  चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने शिक्षा और छात्रों-युवाओं की समस्याओं पर सोरेन सरकार पर बोला हमला

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक

Trending news