Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले दो से चार दिनों में आसमान में बादल छाए रहे. जिसके कारण राज्य में ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी रांची में भी बीते 24 घंटों में लगभग 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
Trending Photos
Jharkhand Weather Update: बिहार और झारखंड में तेजी से ठंड बढ़ रही है. वहीं, राजधानी रांची में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले दो से चार दिनों में आसमान में बादल छाए रहे. जिसके कारण राज्य में ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी रांची में भी बीते 24 घंटों में लगभग 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार दो तीन दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जैसा कि दिसंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है. अगले एक सप्ताह के अंदर राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है. वहीं, राजधानी रांची में गुरुवार को वापस से 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसका असर कर्नाटक तक दिखाई दे रहा है.
राज्य का मौसम शुष्क
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में तेज हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जैसे ही इसका असर कम होगा, वैसे ही तापमान में फिर से गिरावट होने लगेगी. वहीं, अगले दो से तीन दिनों तक तापमान चढ़ा रहेगा. वहीं, शनिवार से दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होने की संभावना है. हालांकि बिहार और झारखंड में पछुआ हवाओं के चलते मौसम शुष्क बना रहेगा. जिसके कारण ठंड बढ़ सकती है.