आरोपी पिंटू वर्मा को हाई डेंसिटी वाले बम के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बम डिफ्यूज को करने की प्रक्रिया शुरू हुई.
Trending Photos
रांची: रांची में बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. सुखदेव नगर थाना की पुलिस और जगुआर की स्पेशल टीम ने एक बम को डिफ्यूज कर दिया है. दरअसल, सुखदेव नगर थाना की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इलाके में पिंटू वर्मा नामक अपराधी के पास बम है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस दलबल के साथ पिंटू वर्मा के घर आ धमकी और बम के साथ आरोपी पिंटू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
जगुआर की स्पेशल टीम ने बम किया डिफ्यूज
आरोपी पिंटू वर्मा को हाई डेंसिटी वाले बम के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बम डिफ्यूज को करने की प्रक्रिया शुरू हुई. क्योंकि बम की डेंसिटी काफी ज्यादा थी इसीलिए जगुआर की स्पेशल टीम बुलाई गई. जिसके बाद बम को मधुकम मैदान में डिफ्यूज किया गया.
धुआं से भर गया मधुकम मैदान
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का मधुकम मैदान में हाई डेंसिटी बम को डिफ्यूज किया गया. तेज आवाज और धुएं से पूरा मैदान भर गया. जबकि रांची को दहलाने की कोशिश नाकाम हो गई.
आरोपी पिंटू वर्मा से पूछताछ
आरोपी पिंटू वर्मा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले गई. जहां आरोपी पिंटू वर्मा से पूछताछ की जा रही है. शहर को अशांत करने की बड़ी साजिश को पुलिस डिकोड करने की कोशिश कर रही है. वहीं इस साजिश के पीछे कौन-कौन है, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है.
(इनपुट-आशीष कुमार तिवारी)