रामनवमी को लेकर खूंटी तैयार, एक तरफ मंगलवारी जुलूस तो दूसरी तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1630743

रामनवमी को लेकर खूंटी तैयार, एक तरफ मंगलवारी जुलूस तो दूसरी तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च

Ram Navami 2023: खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति द्वारा मंगलवार की देर रात नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंडलियों के साथ मिलकर अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गई.

रामनवमी को लेकर खूंटी तैयार, एक तरफ मंगलवारी जुलूस तो दूसरी तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च

खूंटी:Ram Navami 2023: खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति द्वारा मंगलवार की देर रात नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मंडलियों के साथ मिलकर अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा केंद्रीय रामनवमी महासमिति के कार्यालय से निकलकर नेताजी चौक होते हुए कर्रा रोड, भट्टी रोड, भगत सिंह चौक और मुख्य पथ में गाजे-बाजे के साथ श्री राम के जयकारा लगाते हुए निकला. लोगों ने भक्ति गीतों और ताशा की धुन पर पूरे मार्ग पर महावीरी झंडा लहराया. वहीं ताशे के धुन पर लोगों ने तलवार, डंडा आदि भांजे. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अधिकारी भी कई खेमों में बंटकर शोभायात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराया.

रामनवमी को लेकर खूंटी तैयार

इस शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए जगह-जगह बल तैनात किए गए थे. ताकि उपद्रवी तत्व शोभायात्रा में व्यवधान न पहुंचा पाए. इस दौरान एसडीओ अनिकेत सचान, डीएसपी अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, मजिस्ट्रेट विजय नाथ मिश्रा, नपं अध्यक्ष रवि प्रकाश, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी आदि अनेक लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ उपायुक्त शशि रंजन और एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर के थाने से विभिन्न मोहल्ले में होते हुए फिर थाना परिसर में समाप्त हुआ. इस दौरान मिश्रा टोली, कर्रा रोड, भट्ठी रोड, मुख्य पथ आदि जगहों पर फ्लैग मार्च के साथ निरीक्षण किया.

पुलिस का फ्लैग मार्च

इस फ्लैग मार्च में ड्रोन कैमरे का उपयोग करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया. ताकि इसपर बाद में ब्लू प्रिंट तैयार किया जा सके. इस दौरान 100 से अधिक बलों की अगुवाई करते हुए उपायुक्त शशि रंजन और एसपी अमन कुमार ने पैनी निगाह के साथ क्षेत्र का अवलोकन भी किया. इस दौरान, एलआरडीसी, डीएसपी, बीडीओ सीओ, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, थानेदार इंस्पेक्टर आदि अनेक लोग उपस्थित थे. इस बार खूंटी नगर में 27 मजिस्ट्रेट सहित पूरे जिले में 84 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. वहीं, चार क्यूआरटी बनाए गए हैं. जिसमें तोरपा और खूंटी के डीएसपी, हेडक्वार्टर डीएसपी तथा और कंट्रोल रूम को बनाया गया है.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

ये भी पढ़ें- पुलिस को देखते ही बिना हेलमेट बाइक चला रहा युवक लगा भागने, पुलिस ने मारी गोली, जानें कैसे हुई पूरी घटना

 

Trending news