केंद्र सरकार ने रांची को दी बड़ी सौगात! 4473 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी राष्ट्रीय हाइ-स्पीड सड़क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2366128

केंद्र सरकार ने रांची को दी बड़ी सौगात! 4473 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी राष्ट्रीय हाइ-स्पीड सड़क

Raipur to Ranchi National High-Speed ​​Road: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 50,655 करोड़ रुपये की लागत वाली 936 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय हाई-स्पीड सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इनमें रायपुर-रांची गलियारा, जो पत्थलगांव और गुमला के बीच चार-लेन वाला होगा, अयोध्या रिंग रोड, और कानपुर रिंग रोड (छह-लेन) शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने रांची को दी बड़ी सौगात! 4473 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी राष्ट्रीय हाइ-स्पीड सड़क

रांची: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 50,655 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ राष्ट्रीय हाई-स्पीड सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन परियोजनाओं में रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड सड़क भी शामिल है, जो पत्थलगांव और गुमला के बीच चार-लेन वाला होगा. इसके अलावा, अयोध्या रिंग रोड, कानपुर रिंग रोड (छह-लेन) और आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा (छह-लेन) भी इन परियोजनाओं में शामिल हैं. खड़गपुर-मोरेग्राम गलियारा चार-लेन का होगा, जबकि थराद-डीसा-मेहसाणा-अहमदाबाद गलियारा छह-लेन का होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट की. उन्होंने इन परियोजनाओं को भारत के बुनियादी ढांचे में एक बड़ा बदलाव बताया और कहा कि ये आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देंगी और रोजगार के अवसरों को बढ़ाएंगी. साथ ही आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा 88 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 4,613 करोड़ रुपये होगी. इसी तरह, खड़गपुर-मोरेग्राम गलियारा की लागत 10,247 करोड़ रुपये होगी.

इसके अलावा उत्तरी गुवाहाटी बाइपास और मौजूदा गुवाहाटी बाइपास का चौड़ीकरण भी किया जाएगा, जिसकी लागत 5,729 करोड़ रुपये होगी. यह काम बीओटी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल पर किया जाएगा. इसके तहत ब्रह्मपुत्र नदी पर एक नया पुल भी बनेगा. ये सभी परियोजनाएं भारतीय सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और देश की आर्थ‍िक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़िए- BSUSC Recruitment 2024: बिहार के इस विभाग में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Trending news