झारखंड में ज्यादातर आदिवासी रहे सीएम, फिर भी नहीं हुआ राज्य का विकास- राष्ट्रपति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1711310

झारखंड में ज्यादातर आदिवासी रहे सीएम, फिर भी नहीं हुआ राज्य का विकास- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि झारखंड का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ. पिछले 22 सालों में ज्यादातर वक्त राज्य के मुख्यमंत्री आदिवासी ही रहे, लेकिन इसके बाद भी इस राज्य की यह स्थिति है.

(फाइल फोटो)

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि झारखंड का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ. पिछले 22 सालों में ज्यादातर वक्त राज्य के मुख्यमंत्री आदिवासी ही रहे, लेकिन इसके बाद भी इस राज्य की यह स्थिति है. राष्ट्रपति गुरुवार को झारखंड के खूंटी में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद कर रही थीं. 

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं उड़ीसा की जरूर हूं, लेकिन झारखंड का खून मेरे शरीर में है. मेरी दादी यहीं से थीं. इस धरती से मेरा लगाव है. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां राज्यपाल रही. मुझे खुशी है कि झारखंड की महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं. वह महिला समूहों से जुड़कर तरह-तरह के प्रोडक्ट बना रही हैं. आत्मनिर्भर हो रही हैं. सरकार महिला समूहों की मदद कर रही है.

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपनी प्रतिभा और क्षमता को भी निखारें. हम पिछड़े हैं इसलिए सिर्फ इस उम्मीद में हाथ पर हाथ धरे बैठे न रहें कि केंद्र और राज्य सरकार हमारी मदद करेगी. मेहनत करने से पीछे न हटें. हमें और अच्छा करने के लिए दौड़ना होगा. 

ये भी पढ़ें- बैकफुट पर नीतीश सरकार! शिक्षक नियुक्ति में उम्र सीमा खत्म, STET पास अभ्यर्थियों को भी छूट

खुद के आदिवासी महिला होने पर गर्व करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश में अपने क्षेत्रों में बेटियों और महिलाओं ने अमूल्य योगदान दिया है. महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं. लोकतंत्र की शक्ति के कारण आज वे राष्ट्रपति के रूप में लोगों के बीच मौजूद हैं. बेटियां, बेटों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार वितरण करते हुए उन्हें महिलाओं की अदम्य ताकत का एहसास हुआ है.

जनजातीय समाज की परंपराओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग बिना दहेज के अपने घरों में बहू लाते हैं और दूसरे घरों में बिना दहेज के बेटी देते हैं. दूसरे समाज इसका अनुसरण नहीं कर पाते. देश में आज तक दहेज प्रथा खत्म नहीं हो पायी है. दहेज एक राक्षस है. इस संबंध में जनजातीय समाज का उदाहरण पूरे देश में अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सम्मेलन से महिलाओं में जागरूकता फैलेगी और आने वाले समय में महिलाएं विकास की गाथा लिखेंगी. महिला संवाद में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल सीपी बालाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे. 
(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news