Sarkari Naukari: झारखंड में होने जा रही शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1345319

Sarkari Naukari: झारखंड में होने जा रही शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

JSSC PGT recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राज्य में  शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: JSSC PGT recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राज्य में  शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) टीजीटी, पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. 

बता दें कि इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू गई है. इसके अलावा उम्मीदवार  7 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर 3120 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा इसमें 2855 पद पीजीटी रेगुलर के एवं 265 पद पीजीटी बैकलॉग के शामिल हैं.

आवेदन शुल्क

पदों पर आवेदन करने के लिए  उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग  के लिए ये शुल्क 50 रुपये है.

महत्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख:7 अक्टूबर 2022
  • एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख: 9 अक्टूबर 2022
  • फोटो हस्ताक्षर अपलोड करने एवं ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट निकालने की आखिरी तारीख: 11 अक्टूबर 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन की आखिरी तारीख: 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद वो होम पेज पर दिए गए, “Online Application for PGTTCE-2022” लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें.
  • अब डिटेल भरकर के फीस जमा कर दें. 
  • इसके बाद आवेदन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लें. ये भविष्य में आप के काम आ सकती है.

 

Trending news