मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार दशहरा के दिन राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में 5 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे.
Trending Photos
Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिलहाल मानसून सक्रिय है. जिसके चलते राज्य के ज्यादातर इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने झारखंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उत्तरी पश्चिम साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चलते झारखंड की पश्चिम उत्तर दिशा में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा 7 अक्टूबर के बाद आसमान साफ हो सकता है.
अगले दो दिनों तक बारिश के आसार
वहीं, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार दशहरा के दिन राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में 5 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते राज्य में बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची समेत झारखंड के गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहेगी. जिसको लेकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
5 अक्टूबर को बारिश की संभावना
राज्य में 4 अक्टूबर के दिन बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं, 5 अक्टूबर के दिन भी राज्य का मौसम सुहाना बना रहेगा. इस दिन कई इलाकों में बारिश होगी. जिसका असर सीधा दशहरा के उत्सव पर पड़ेगा. 5 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.