Jharkhand News: लातेहार में 5-6 अपराधियों ने हथियार से लेस डकैती की घटना को दिया अंजाम, 2.50 लाख नकदी और जेवर लेकर फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1950313

Jharkhand News: लातेहार में 5-6 अपराधियों ने हथियार से लेस डकैती की घटना को दिया अंजाम, 2.50 लाख नकदी और जेवर लेकर फरार

Jharkhand Crime: झारखंड के लातेहार सदर प्रखंड के निवाड़ी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति कलीम मियां के तूवेद ग्राम में स्थित उनके घर में बीती देर रात हथियार से लेस नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

Jharkhand News: लातेहार में 5-6 अपराधियों ने हथियार से लेस डकैती की घटना को दिया अंजाम, 2.50 लाख नकदी और जेवर लेकर फरार

लातेहारः Jharkhand Crime: झारखंड के लातेहार सदर प्रखंड के निवाड़ी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति कलीम मियां के तूवेद ग्राम में स्थित उनके घर में बीती देर रात हथियार से लेस नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 2.50 लाख नकदी और जेवर की डकैती हुई है. 

वहीं पीड़ित पंचायत समिति रेश्मा बानो ने बताया कि कल दिवाली के काम से थक हार कर हम लोग जल्दी ही खाना खाकर सो गए थे और देर रात 5-6 की संख्या में हथियार लैस नकाबपोश अपराधी मेरे घर पर घुस आए और जब हम लोग हला करने लगे तो हम लोगों के कनपटी में हथियार सटाकर घर एक कोने कर दिया और घर पर रखे सारे सामान को उथल-पुथल करने लगे और तकरीबन यह सब सारा खेल डेढ़ घंटा तक चलता रहा. 

उन्होंने आगे बताया कि घर पर रखें ढाई लाख नगद और हम लोगों के जेवर की चोरी कर ली गई है. इसके साथ ही बच्चों के द्वारा गुल्लक में रखे गए पैसे को भी उन्होंने नहीं छोड़ा और अपने साथ ले गए. जिसमें लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है. 

यह घटना तब हुई जब हमारे ससुर कलीम मियां घर पर नहीं थे. घर में मात्र तीन महिलाएं घर पर थे. इससे साफ स्पष्ट होता है कि चोरों को पहले से ही जानकारी थी कि घर पर कोई सदस्य नहीं है. वे आसानी से घटना को अंजाम देकर चले गए. इसके बाद हम लोगों ने हल्ला गुल्ला किया जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना सदर थाना को दी गई. सूचना मिलने के बाद एस आई गौरव कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की पूरी जांच पड़ताल की जारी है.
इनपुट- संजीव कुमार गिरि 

यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 'ईडी के अधिकारियों को फंसाने की साजिश', बाबूलाल का बड़ा आरोप

Trending news