IND vs NZ 3rd T20 Pitch Report: क्या अहमदाबाद में भी होगा स्पिनर्स दबदबा या दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा? जानें पिच और मौसम का मिजाज
Advertisement

IND vs NZ 3rd T20 Pitch Report: क्या अहमदाबाद में भी होगा स्पिनर्स दबदबा या दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा? जानें पिच और मौसम का मिजाज

IND vs NZ 3rd T20 Pitch and Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 फरवरी को खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

IND vs NZ 3rd T20 Pitch Report: क्या अहमदाबाद में भी होगा स्पिनर्स दबदबा या दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा? जानें पिच और मौसम का मिजाज

रांची:IND vs NZ 3rd T20 Pitch and Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 फरवरी को खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. बता दें कि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड टीम ने जीता था, तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

बल्लेबाजों के लिए मददगार

दूसरे मैच में लखनऊ की पिच को लेकर काफी बातें हुई. लेकिन ऐसी संभावना है कि अहमदाबाद में इक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले. बता दें कि भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) की पिच बल्बाजों के लिए काफी मददगार रही है. यहां बल्लेबाजी करना आसान रहता है. इस ग्राउंड का आउटफील्ड भी काफी तेज है, ऐसे में इस पीच पर पहले बलेलेबाजी करने फायदेमंग साबित हो सकता है. अगर कोई टीम हालांकि, इस पिच पर मैच के शुरुआती ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पांच पिच काली मिट्टी से बनी है, जबकि 6 पिचें लाल मिट्टी से बनी हुई है. इस मैदान पर अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं.  वहीं मैच के दौरान अहमदाबाद के मौसम की अगर बात करें तो मौसम क्रिकेट खेलने लायक रहेगा. अहमदाबाद का तापमान आज 27 डिग्री के आस-पास रहेगा. वहीं मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने का मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव तय! इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

Trending news