भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आगे कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्थान है, उसके पास कुछ तथ्य जरूर होगा. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मन भेजा गया है. उनको कानून का सम्मान करते हुए ईडी कार्यालय जाकर उनके प्रश्नों का जवाब देना चाहिए.
Trending Photos
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ईडी के सामने पेश होने है. इसको लेकर राज्य में बयानबाजी जोरों पर है. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'सीएम हेमंत सोरेन का मानसिक संतुलन अच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री किसी पार्टी या किसी विशेष दल का नहीं होता है, आजकल वो काफी गुस्से और तनाव में है. उनका जो मन करता है वो वही बोलते हैं.'
कानून का सम्मान करें मुख्यमंत्री हेमंत
भाजपा राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आगे कहा कि ईडी एक संवैधानिक संस्थान है, उसके पास कुछ तथ्य जरूर होगा. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मन भेजा गया है. उनको कानून का सम्मान करते हुए ईडी कार्यालय जाकर उनके प्रश्नों का जवाब देना चाहिए.
'ED का सामना करें सीएम'
भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय जाना चाहिए और जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे उसका जवाब देना चाहिए. ईडी एक संवैधानिक संस्था है, उसका सामना करना चाहिए और ईडी भी आपका सम्मान करेगा.
बीजेपी ने दी बयानबाजी से बचने की नसीहत
बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का अपने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके बयानबाजी करना गलत है. वो एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनको कानून का सम्मान करना चाहिए ना की इस इस प्रकार की बयानबाजी करना चाहिए.
सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनादेश दिया था विकास करने के लिए, लेकिन उनके कामों ने उन्हें ईडी के द्वार पर पहुंचा दिया.
(इनपुट-आशीष तिवारी)
ये भी पढ़िए- उत्तर बिहार के जूट मिल पर नो वर्क-नो पे का नोटिस, हजारों मजदूरों के लिए रोजगार का संकट