Purnia News: फाइलेरिया की दवा खाने से 21 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2378754

Purnia News: फाइलेरिया की दवा खाने से 21 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

Purnia News: आशा कर्मी ने गांव में जाकर लोगों को फायलेरिया की दवाई दी. इसके बाद कई लोगों को उल्टी और सिर में चक्कर की शिकायत होने लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां स्लाइन चढ़ाने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ.

Purnia News: फाइलेरिया की दवा खाने से 21 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में हांसी रहिका गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद 21 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को तुरंत जलालगढ़ पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) लाया गया, जहां से चार लोगों को जीएमसीएच (गायघाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) रेफर कर दिया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बारे में लोगों ने बताया कि आशा कर्मी ने गांव में जाकर लोगों को फायलेरिया की दवाई दी. इसके बाद लोगों को उल्टी और सिर में चक्कर की शिकायत होने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां स्लाइन चढ़ाने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ. साथ ही सदर एसडीएम राकेश रमन ने कहा कि दवाई खाने के बाद कुछ लोगों को हल्की समस्याएं हो सकती हैं, जो सामान्य बात है. उन्होंने कहा कि इस पर घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने बताया कि कल 21 लोग अस्पताल में आए थे, जिनमें से चार को जीएमसीएच भेजा गया है. बाकी सभी की हालत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है.

साथ ही सिविल सर्जन पीके कनौजिया ने भी कहा कि दवाई खाने के बाद कुछ लोगों को हल्की परेशानी हो सकती है, जो कि आम बात है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार थे. इसलिए, स्वास्थ्य टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था पहले से की गई थी. अधिकांश लोग अब ठीक हो चुके हैं और अपने घर वापस जा चुके हैं.

ये भी पढ़िए- Bihar Weather : आज इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

 

Trending news