मधेपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, 109 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement

मधेपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, 109 लोगों को किया गिरफ्तार

गोविंदपुर पथराहा वार्ड नंबर 02 में छापामारी कर 3.00 लीटर अवैध शराब के साथ जासो सादा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही रेशना वार्ड नंबर 02 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध शराब बरामद कर गुलाब ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है.

मधेपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, 109 लोगों को किया गिरफ्तार

मधेपुरा : उत्पाद विभाग की टीम ने मधेपुरा में सहरसा,सुपौल और मधेपुरा के संयुक्त विशेष छापेमारी अभियान के दौरान शराब मामले में 109 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 15 शराब कारोबारी भी शामिल है. बता दें कि मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त विशेष छापेमरी अभियान के तहत मधेपुरा जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई विशेष छापेमारी जहां सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेशर कोलोनी वार्ड नं 04 में छापामारी कर 11.880 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने किन लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि गोविंदपुर पथराहा वार्ड नंबर 02 में छापामारी कर 3.00 लीटर अवैध शराब के साथ जासो सादा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही रेशना वार्ड नंबर 02 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध शराब बरामद कर गुलाब ऋषिदेव को गिरफ्तार किया है.बिसनपुर अरार में छापामारी कर 05.000 लीटर अवैध शराब बरामद कर शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 10 में छापामारी कर 6.000 लीटर अवैध शराब बरामद कर सियाराम मेहता को गिरफ्तार, सरोनी कलां में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध शराब बरामद कर सुरेन ऋषिदेव को गिरफ्तार, परमानंदपुर वार्ड नंबर-08 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध शराब बरामद कर अरविंद कुमार यादव को गिरफ्तार कर, परमानंदपुर वार्ड नंबर-13 में छापामारी कर 8.000 लीटर अवैध शराब बरामद कर विवेक कुमार और नवीन कुमार को गिरफ्तार कर,परमानंदपुर वार्ड नंबर-13 में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शंकर कुमार यादव को गिरफ्तार कर, बंधा वार्ड नंबर-10 में छापामारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर महिला अंजलि देवी को गिरफ्तार किया गया. 

साथ ही अरार घाट पुल से में छापामारी कर 0.540 लीटर विदेशी शराब बरामद कर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर, मरुवाहा वार्ड नंबर-04 में छापामारी कर 04.400 लीटर अवैध शराब बरामद कर राकेश कुमार को गिरफ्तार कर आदर्शनगर वार्ड नंबर-07 में छापामारी कर 02.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार कर, चांदनी चोक में छापामारी कर 11.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार उत्पाद टीम की विशेष छापेमारी अभियान में 109 लोगों गिरफ्तार किया गया.

उत्पाद अधीक्षक ने शराब कारोबारियों को दिलाई शपथ
सभी गिरफ्तार लोगों को उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने शपथ दिलाते हुए शराब नहीं पीने और शराब नहीं बेचने की नसीहत दी है. वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूरे बिहार के 18 जिले में एक साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां मधेपुरा में भी सुपौल सहरसा तथा मधेपुरा की संयुक्त अभियान में 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार लोगों को भोजन करवाकर शराब नहीं पीने व शराब नहीं बेचने का शपथ दिलाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इनपुट- शंकर कुमार

ये भी पढ़िए- लखीसराय में जमीनी विवाद में चली गोलीबारी, मां की मौत बेटा घायल

Trending news