Assembly Election 2023: 2014 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बाजी मारने वाले KCR को क्या 2023 में मिलेगी जीत, जानें क्या कहती है उनकी कुंडली
Advertisement

Assembly Election 2023: 2014 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बाजी मारने वाले KCR को क्या 2023 में मिलेगी जीत, जानें क्या कहती है उनकी कुंडली

Assembly Election 2023:  ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो केसीआर की भूमिका राजनीति में महत्वपूर्ण है और उनके पार्टी की शानदार जीतें स्थायीता को सूचित कर सकती हैं. तीसरी बार की जीत के लिए उनकी कुंडली में शुभ योगों की जांच करने से हम उनके राजनीतिक सफलता की संभावना को समझ सकते हैं.

Assembly Election 2023: 2014 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बाजी मारने वाले KCR को क्या 2023 में मिलेगी जीत, जानें क्या कहती है उनकी कुंडली

Assembly Election 2023: कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर ) वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं और वो फिर से चुनावी मैदान में हैं. आंध्रप्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना राज्य के नवगठित बनने के बाद केसीआर ने दो बार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है और दस साल से अधिक का समय है कि वे मुख्यमंत्री पद पर हैं. केसीआर का पॉलिटिकल दायित्व तेलंगाना राष्ट्र समिति से शुरू होकर अब भारत राष्ट्र समिति में बदल गया है. 2014 और 2018 के विधानसभा चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद वे मुख्यमंत्री बने, लेकिन क्या 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी केसीआर तिमाही जीत हासिल करके मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे, यह देखना दिलचस्प है.

बता दें कि तेलंगाना एक नवगठित और देश का सबसे युवा राज्य है. चुनाव को लेकर वोटिंग जून 2014 में हो चुकी है और चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को आने वाले हैं. तेलंगाना में 119 सीटें हैं और बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने इस बार भी कामारेड्डी और गजवेल से चुनाव लड़ा है. ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो केसीआर की भूमिका राजनीति में महत्वपूर्ण है और उनके पार्टी की शानदार जीतें स्थायीता को सूचित कर सकती हैं. तीसरी बार की जीत के लिए उनकी कुंडली में शुभ योगों की जांच करने से हम उनके राजनीतिक सफलता की संभावना को समझ सकते हैं.

केसीआर का जन्म 17 फरवरी 1954 को हुआ था और उनकी कुंडली मेष लग्न में है. शनि का सप्तम भाव में उच्च होना उनके लिए शुभ है और इसके साथ ही उनकी कुंडली में अन्य योगों ने भी उन्हें समर्थ और प्रभावशाली बनाए रखा है. केसीआर ने अपनी पार्टी को 2022 में विजयदशमी के दिन भारत राष्ट्र समिति में बदल दिया और उसके बाद से पार्टी की कुंडली में मजबूती आई है. इसके साथ ही चंद्रमा की महादशा और लाभ के एकादश भाव में बैठे केतु की अंतर्दशा के कारण विधानसभा चुनाव में उनके लिए एक और जीत की संभावना है.

इसके बावजूद कुंडली के राहु और मंगल पर भाग्य भाव के गुरु की दृष्टि से यह भी सुझावित है कि केसीआर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद पर बना रहने में कुछ चुनौतियां भी हो सकती हैं, लेकिन उनके लिए भविष्य में भी सफलता हो सकती है.

ये भी पढ़िए- BJP Reaction: शराबबंदी के मुद्दे पर एनडीए में कलह, सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी के बयान पर कही ये बात

 

Trending news