Bihar Politics: सियासत के जानकारों का कहना है कि आज महिलाएं किंग मेकर की भूमिका निभाती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार चुनाव में जिस गठबंधन को महिलाओं का आशीर्वाद मिल गया, उसे जीतने से कोई रोक नहीं पाएगा.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' को लॉन्च करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो वह 'माई-बहिन मान योजना' के तहत बिहार की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देंगे. सियासी जानकार इसे तेजस्वी यादव का बड़ा दांव बता रहे हैं. दरअसल, बिहार में अगले साल अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं और उस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वैसे तो नीतीश कुमार के पास गिनाने के लिए पिछले 20 साल की उपलब्धियां हैं, लेकिन इसके साथ ही एंटी इनकमबेंसी का भी फैक्टर हो सकता है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने महिला वोटबैंक को साधने के लिए बड़ा दांव चल दिया है.
सियासत के जानकारों का कहना है कि आज महिलाएं किंग मेकर की भूमिका निभाती हैं. दिल्ली में केजरीवाल के सक्सेस के पीछे भी महिला वोटरों का समर्थन है. तो वहीं हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में महिलाओं की ताकत देखने को मिली. माना जाता है कि बिहार में नीतीश कुमार को महिलाओं का आशीर्वाद मिलता है. यही वजह है कि 2020 में नीतीश कुमार हारते-हारते जीत गए थे. अब तेजस्वी यादव भी इसी वोटबैंक को टारगेट कर रहे हैं. हालांकि, एनडीए के रणनीतिकार इस बात को बखूबी समझते हैं, इसलिए बिहार में भी महिलाओं को लुभाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार कोई बड़ी स्कीम लांच कर सकती है. अगर नीतीश सरकार ने अभी से इससे मिलती जुलती कोई योजना लॉन्च कर दी, तो तेजस्वी का यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी के लिए राजनीति कमिटमेंट नहीं इंटरटेनमेंट...' माई-बहिन मान योजना पर राजनीति
लोगों का कहना है कि राजनीतिक दलों को महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से इलेक्शन जीतने की गारंटी का पक्का फॉर्मूला मिल गया है. सूत्रों का कहना है कि अगले साल के लिए पेश होने वाले बजट में महिलाओं के लिए इस तरह की कोई नई स्कीम लांच की जा सकती है. अगर बजट में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 2500 की जगह 2700 रुपये देना शुरू कर दिया तो तेजस्वी को अपनी योजना में फेरबदल करना पड़ जाएगा. अब लोग कह रहे हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले तेजस्वी यादव को अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहिए था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!