Bihar News: तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना आने दीजिए फिर सभी लोगों से इस पर बातचीत होगी. RJD नेता कहा कि अभी तक हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है. हमारी पार्टी किसी भी एक जाति को टारगेट करते हुए बात नहीं रखती है.
Trending Photos
Bihar News: राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) द्वारा राज्यसभा में ठाकुरों पर पढ़ी गई कविता पर जमकर सियासत हो रही है. मनोज झा ने ब्राह्मण बनाम ठाकुर की एक नई जंग छेड़ दी है. मनोज झा के खिलाफ राजद विधायक चेतन आनंद ने जिस आवाज को उठाया उसे उनके पिता आनंद मोहन ने और बुलंद किया. अब इस मामले में लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना आने दीजिए फिर सभी लोगों से इस पर बातचीत होगी.
डिप्टी सीएम ने अभी तक हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है. हमारी पार्टी किसी भी एक जाति को टारगेट करते हुए बात नहीं रखती है. हालांकि, राजद ने मनोज झा का समर्थन किया. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साफ कहा कि मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं की है. लालू यादव ने कहा कि मनोज झा ने किसी को टार्गेट नहीं किया है. लालू यादव ने तो आनंद मोहन को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कम अक्ल करार दे दिया था.
ये भी पढ़ें- Patna: नीतीश सरकार ने मदरसे के पुनर्निर्माण के लिए दिए ₹30 करोड़, रामनवमी पर हुए दंगे में जली थी लाइब्रेरी
लालू ने कहा था कि उसको न तो शक्ल है और न ही अक्ल है. उसके बेटे चेतन के पास भी कम अक्ल है, इसलिए ऐसा बोल रहा है. मनोज झा पढ़ा-लिखा आदमी है. उसने कुछ भी गलत नहीं बोला है. राजद पार्टी ने भी मनोज झा का खुलकर समर्थन किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान को सही बताया. राजद प्रवक्ता ने कहा कि मनोज झा ने कोई विवादित बयान नहीं दिया है. मनोज झा ने दबंग प्रवृत्तियों को समाप्त करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हिन्दुओं से ही कन्वर्टेड है हिंदुस्तान का मुसलमान...; बिहार के सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान
मनोज झा का समर्थन करते हुए पार्टी के पूर्व विधायक सह राजद प्रवक्ता ऋृषि मिश्रा ने पीएम को चिट्ठी लिखी और मनोज झा के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने मनोज झा की जान को खतरा बताया और लिखा कि उनपर जानलेवा हमला करने की लगातार धमकी दी जा रही है. ब्राह्मण-राजपूत पर हुए विवाद पर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपनी अजीबो-गरीब नसीहत दी है. उन्होंने कहा की यह कोई विवाद नहीं है, बल्कि पत्रकारों का यह मसाला है. कविता-कविता होती है अगर कविता पर लोगों को तकलीफ होने लगे तो फिर कवियों का क्या होगा?