Patna News: पटना में ग्रामीण डॉक्टरों ने राजद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आत्मदाह करने की धमकी दी.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में ग्रामीण डॉक्टरों ने 3 नवंबर दिन शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण चिकत्सकों ने आरेजडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का रास्ता भी रोक लिया. जिसकी वजह से जगदानंद सिंह को पैदल ही कार्यालय जाना पड़ा. वहीं, इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
दरअसल, समायोजन की मांग को लेकर के ग्रामीण डॉक्टरों ने पटना में राजद प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जब अपनी कर से सवार होकर पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनको भी गेट पर ग्रामीण डॉक्टरों ने रोक दिया. जिसके बाद जगदानंद सिंह को पैदल ही पार्टी कार्यालय जाना पड़ा. फिलहाल, सभी को शांत करने के लिए मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें:वादा 10 लाख नौकरी का, मिली 30 हजार को और होड़ श्रेय लूटने की: सुशील मोदी
इस दौरान ग्रामीण डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि पूरे बिहार में हम लोग 6 लाख ग्रामीण चिकित्सक हैं, अगर हम लोगों को समायोजन नहीं किया गया तो आने वाले 2024 के चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी को इंडिया अलायन्स में इंटरेस्ट नहीं'...नीतीश कुमार का बड़ा बयान
बता दे कि पिछले 1 महीने से ग्रामीण चिकित्सक गर्दनीबाग स्थल पर धरना पर बैठे थे, लेकिन जब उनकी मांगों को नहीं सुना गया तो उसके बाद ये राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद जेडीयू कार्यालय का भी घेराव करेंगे. ग्रामीण चिकित्सक का कहना है कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगों को नहीं सुना जाता है तो सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के सामने सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे.
रिपोर्ट: निशेद कुमार