Priyanka Gandhi Vadra on Patna Lathicharge: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध किया है. उनका कहना है कि भाजपा अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार की सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को सिर्फ अपनी कुर्सी बचानी है. बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीएससी) के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को पटना में विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
READ ALSO: गलत बात है... बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ लाठीचार्ज पर बोले लालू प्रसाद यादव
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया, पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर उस समय लाठीचार्ज करना पड़ा, जब उनमें से कुछ बैरिकेड तोड़कर बीपीएससी कार्यालय तक पहुंच गए और ट्रैफिक बाधित करने लगे.
प्रियंका गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है. भाजपा राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है. उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश, युवा अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बर्बरता से पीटा जाता है.
READ ALSO: 'अफवाह' और 'जायज' के बीच फंसा फैसला, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर डटे छात्र
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे युवा देश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा, यह सोचना और उनके लिए नीतियां बनाना सरकारों का काम है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, भाजपा के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का दृष्टिकोण है. जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार.
भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!