Darbhanga News: दरभंगा AIIMS का इस दिन शिलान्यास करेंगे PM मोदी, JDU नेता दे रहे भूमि पूजन का न्योता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506787

Darbhanga News: दरभंगा AIIMS का इस दिन शिलान्यास करेंगे PM मोदी, JDU नेता दे रहे भूमि पूजन का न्योता

Darbhanga AIIMS: बिहार देश का दूसरा ऐसा राज्य बनेगा, जहां दो एम्स होंगे. 187.44 एकड़ जमीन पर दरभंगा एम्स का निर्माण होना है. इसका डिजाइन दिल्ली आईआईटी ने तैयार किया है.

दरभंगा एम्स

Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स की आधारशिला रखने वाले हैं. पीएम मोदी के आने से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. दरभंगा एम्स शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू के राष्टीय कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री मदन सहनी जदयू नेताओ के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. लोगों को इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा में संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं .इधर क्षेत्र में पहुंचे इन नेताओ को लोगों ने पाग चादर एवं माला पहनकर स्वागत कर रहे है. इस मौके पर संजय झा ने कहा की बिहार में दूसरे एम्स की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दिया और दरभंगा में एम्स बने ये निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया. एम्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिथिला के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इससे न केवल मिथिला सीमांचल को फायदा होगा.बल्कि नेपाल के तराई के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इतना बड़ा तोहफा दिया है. बहुत कम स्टेट में दो एम्स है. दिल्ली आईआईटी इसका डिजाइन कर रहा है. जो अभी तक हम लोगों को जानकारी मिली है उसके अनुसार यह एम्स पिलर के ऊपर बनेगा. अगले ढाई-तीन साल में यह बनकर तैयार होगा. 2015 में पास हुआ एम्स का आज शिलान्यास हो रहा है. 2018 में कैबिनेट से पास हुआ एम्स निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ. लेकिन देर से आए दुरुस्त आए. वहीं मंत्री मदन साहनी ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास एवं भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो, इसको लेकर हम लोग जनसंपर्क कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को आने के लिए अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'कुछ नाबालिग बच्चों ने इस तरह...', पप्पू यादव ने पूर्णिया के उपद्रवियों का किया बचाव

उन्होंने कहा कि इतना बड़ा सौगात प्रधानमंत्री जी ने दिया है, तो हम दिखाना चाहते कि यहां के लोग भी पीछे नहीं है और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे. सियासी जानकारों का कहना है कि एम्स का निर्माण 2025 में एनडीए के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है. बिहार के मिथिलांचल में लोकसभा की एक दर्जन सीटें हैं, जिसमें 100 के करीब विधानसभा है. अधिकांश पर एनडीए का कब्जा है. वहीं दरभंगा की 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 6 और जेडीयू के पास तीन सीट है. केवल एक सीट आरजेडी के पास है. यही वजह है कि बिहार एनडीए, दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य रूप देने की कोशिश कर रहा है.

रिपोर्ट- मुकेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news