Bihar Politics News: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- आप भी नौकरी यहीं के लोगों को 'बेच' देते.
Trending Photos
Bihar Politics News: बिहार में दो नवंबर को जहां बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर शिक्षक नियुक्ति को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षक नियुक्ति में अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर मंगलवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा और इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि आपसे अच्छे तो बडे भाई थे, जमीन लेकर ही सही पर नौकरी तो बिहारियों को दी, आप भी नौकरी यहीं के लोगों को 'बेच' देते. मांझी ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल से एक सूची भी जारी की, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों के नाम हैं. इनमे अधिकांश यूपी के हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को मिला JDU का समर्थन, ED के समन पर नीतीश सरकार के मंत्री ने जताई नाराजगी
इस सूची को पोस्ट करते हुए मांझी ने लिखा कि दुनिया को ज्ञान का प्रकाश देने वाले गया जिले फतेहपुर में सरकार को बिहारी अभ्यर्थी ही नहीं मिले इसलिए यहां के बच्चों को पढाने के लिए शिक्षक 'इम्पोर्ट' करके लाए गए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि आपसे अच्छे तो बडे भाई थे, जमीन लेकर ही सही पर नौकरी तो बिहारियों को दी, आप भी नौकरी यहीं के लोगों को 'बेच ' देते.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'समाज को बांटो और राज करो...', लालू-नीतीश पर PK का जबरदस्त हमला
बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती में राज्य के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका मिला है और यूपी, झारखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने मे सफल रहे. मांझी पहले भी इस नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा चुके हैं. मांझी ने प्रदेश में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की है.
इनपुट-आईएएनएस