Prashant Kishor News Highlights: पार्टी की स्थापना के बाद से प्रशांत किशोर मुख्य धारा की पॉलिटिक्स में आ गए हैं. इससे पहले वे राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने के टिप्स दिया करते थे. लेकिन अब वो सारे टिप्स खुद के लिए यूज करेंगे.
Trending Photos
Prashant Kishor Jan Suraj Party Launched: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार, 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. आज से प्रशांत किशोर पूर्ण राजनेता बन जाएंगे और उनके पास अपनी एक राजनीतिक पार्टी है. पीके ने अपने जन सुराज आंदोलन को आज एक पार्टी की शक्ल दे दी है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. पार्टी को लॉन्च करते हुए पीके ने जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया. भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. मनोज भारती दलित समाज से आते हैं. मनोज भारती के सहारे प्रशांत किशोर ने तगड़ा दांव खेलते हुए दलित समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है.