Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी की शुरुआत की, बोले- चुनाव आयोग ने भी स्वीकार कर लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2455971

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी की शुरुआत की, बोले- चुनाव आयोग ने भी स्वीकार कर लिया

Prashant Kishor News Live Updates: पार्टी की स्थापना के बाद से प्रशांत किशोर मुख्य धारा की पॉलिटिक्स में आ गए हैं. इससे पहले वे राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने के टिप्स दिया करते थे. लेकिन अब वो सारे टिप्स खुद के लिए यूज करेंगे. 

प्रशांत किशोर, संस्थापक जन सुराज
LIVE Blog

Prashant Kishor Jan Suraj Party Launch: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार, 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. आज से प्रशांत किशोर पूर्ण राजनेता बन जाएंगे और उनके पास अपनी एक राजनीतिक पार्टी है. पीके ने अपने जन सुराज आंदोलन को आज एक पार्टी की शक्ल दे दी है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. पार्टी को लॉन्च करते हुए पीके ने जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया. भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. मनोज भारती दलित समाज से आते हैं. मनोज भारती के सहारे प्रशांत किशोर ने तगड़ा दांव खेलते हुए दलित समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है.

02 October 2024
17:37 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर की नई पार्टी पर शाहनवाज हुसैन का तंज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर की नई पार्टी के गठन पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे कुछ होने वाला नहीं है. वो सिर्फ सपने दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कई राजनीतिक पार्टियों के लिए काम कर चुके हैं, लेकिन कुछ समय से वह अपनी नई पार्टी को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. हालांकि, वह जितने बड़े-बड़े ख्वाब दिखा रहे हैं. उनसे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है. भाजपा जेडीयू के साथ है. हम लोग एकजुट होकर बिहार की सेवा में लगे हुए हैं. प्रशांत किशोर के आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

16:56 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर ने किसे बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष?

प्रशांत किशोर ने जन सुराज को आधिकारिक रूप से राजनीतिक पार्टी का रूप दे दिया है. पार्टी को लॉन्च करते हुए पीके ने जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया. भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. मनोज भारती दलित समाज से आते हैं. मनोज भारती के सहारे प्रशांत किशोर ने तगड़ा दांव खेलते हुए दलित समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है.

16:39 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: शराबबंदी पर प्रशांत किशोर का क्या है प्लान?

शराबबंदी पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार को विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनानी है तो अगले 10 सालों में 5 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है. जब शराबबंदी हटेगी तो वह पैसा बजट में नहीं जाएगा और न ही नेताओं की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होगा, न ही सड़क, पानी और बिजली के लिए इस्तेमाल होगा. उसका इस्तेमाल सिर्फ बिहार में नई शिक्षा व्यवस्था बनाने में होगा. उन्होंने कहा, शराबबंदी की वजह से बिहार को हर साल 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है.

16:34 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: बिहार में कुरकुरमुत्ते की तरह पार्टी बनी हैं- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार मे कुकुरमुत्ते की तरह पार्टी बन रही हैं. ये पैसे के बल पर जनता को गुमराह करना चाह रही हैं, लेकिन जनता इसे पूरी तरह नकार देगी.

16:31 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी लॉन्च की

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान 2-3 साल से चल रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि हम पार्टी कब बनाएंगे. हम सभी को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए, आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है.

 

15:06 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: जन सुराज ने बताई पीके की इच्छा

जन सुराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि आप सभी को 'जय बिहार' इतनी जोर से बोलना चाहिए कि कोई आपको और आपके बच्चों को 'बिहारी' न कहे और यह गाली जैसा ना लगे. आपकी आवाज दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए जहां बिहार के छात्रों को पीटा गया. यह तमिलनाडु, दिल्ली और बॉम्बे तक पहुंचनी चाहिए जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई.

15:02 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: 'जिनके लिए भी काम किया, दोबारा काम नहीं किए'

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वह अभी तक राजनीतिक दलों के लिए काम करते रहे हैं. जिनके लिए भी वह काम किए, उसके लिए वह दोबारा काम नहीं किया. अब उनको इच्छा है तो राजनीति में आए हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि एक बिजनेसमैन पॉलिटिशियन को फंडिंग करता है और वह खुद पार्टी बना रहा है. जनता कितना समर्थन उनको देगी.

 

15:00 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर की विश्वसनीयता नहीं है- कांग्रेस

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस देश में हर किसी को आजादी है कि अपनी पार्टी बना सकता है. वह (प्रशांत किशोर) भी अपना संगठन बनाकर काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर अपने सैद्धांति के प्रतिबद्धता को निर्धारित कर लें. उनकी क्या सोच है, इतनी पार्टियों को काम करते हुए आए हैं, उनकी अपनी कोई भी विश्वसनीयता नहीं है.

14:56 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: प्रशांत किशोर को अब पता चलेगा- नवल यादव

बीजेपी MLC नवल यादव ने कहा कि जन सुराज और प्रशांत किशोर को पता चलेगा कि राजनीतिक पार्टी का क्या होती है? उन्होंने कहा कि समुद्र के किनारे खड़ा होने से उसकी गहराई पता नहीं चलती है, जब समंदर में गोता लगाते हैं. तब उसकी गहराई पता चलता है. अभी गोता लगाने आए हैं, आज से पता चल जाएगा. यह आरजेडी का B टीम है. इसमें राजद के ही वर्कर हैं. बीजेपी को बी टीम की कोई जरूरत नहीं है.

14:45 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: RJD ने प्रशांत किशोर को बताया शिखंडी और जन सुराज को BJP की B टीम

प्रशांत किशोर आज अपनी पॉलिटिकल पार्टी जन सुराज को कुछ देर में लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने जन सुराज पार्टी को BJP की B टीम बताया. शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपने बूते पर सरकार बनाने के लिए हर तरह से नाक रगड़ कर प्रयास किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. भारतीय जनता पार्टी को कभी भी सफलता नहीं मिलेगी. अब बजरी शिखंडी  को चुनावी बैतरणी पार करने के लिए उतारा है. यह प्रोडक्ट ऐसा है कि जितना वोट काटो उतना धन का बरसात होगा.

14:29 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: राजद ने जन सुराज को बताया भाजपा का बेबी प्रोडक्ट
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जनसुराज पार्टी की स्थापना को लेकर कहा, लोकतंत्र में सबको पार्टी बनाने का अधिकार है. इस तरह से तो हजारों पार्टियां बनी हुई है, लेकिन चुनाव के समय भाजपा अपने बेबी प्रोडक्ट के रूप में नया पार्टी लॉन्च करा रही है.

14:25 PM

Jan suraj Party Launch LIVE: चुनाव के मौके पर बहुत दुकान खुलते हैं, श्रवण कुमार ने कसा तंज 
जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, विधानसभा चुनाव आने वाला है तो बिहार में दुकान खुलेगा न. चुनाव के मौके पर बहुत दुकान खुलते हैं. वो रणनीतिकार हैं. कभी बंगाल में ममता बनर्जी के पास चले जाते हैं, कभी यूपी में कांग्रेस के पास चले जाते हैं. कभी साइकिल वाले के साथ जाते हैं. उनका काम दूसरे टाइप का है. प्रशांत किशोर से कोई बदलाव नहीं हो सकता है, वो चुनाव लड़ेंगे और फिर शटर लग जाएगा. फिर परमानेंट शटर लग जाएगा.

14:08 PM

आज से प्रशांत किशोर की अग्निपरीक्षा शुरू: डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने जनसुराज के राजनीतिक दल में परिवर्तित होने को लेकर कहा, हमारी तरफ से शुभकामना है, आजादी है सबको पार्टी चलाने की... आज से उनकी असली परीक्षा शुरू होगी.

Trending news