सीबीआई टीम ने राबड़ी देवी से दागे थे ये सवाल, लालू प्रसाद के बाद भोला यादव से भी पूछताछ संभव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1599481

सीबीआई टीम ने राबड़ी देवी से दागे थे ये सवाल, लालू प्रसाद के बाद भोला यादव से भी पूछताछ संभव

पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम राजद लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. लैंड फॉर जॉब केस के तहत यह पूछताछ की जा रही है.

राबड़ी देवी, बिहार की पूर्व सीएम

Land For Job Case: पटना में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम राजद लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. लैंड फॉर जॉब केस के तहत यह पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के बाद पूर्व मंत्री भोला प्रसाद यादव से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है. मामला तब का है, जब लालू प्रसाद यादव मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे. इस मामले में सीबीआई ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है और 15 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपियों की पेशी भी होनी है. इस बीच पटना में राबड़ी देवी से सीबीआई टीम ने क्या पूछा, इस बारे में कुछ जानकारी हाथ लगी है.

राबड़ी देवी से पूछे गए सवालों के कुछ अंश 

  • सबसे पहले सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से पूछा कि लालू प्रसाद यादव के ओएसडी भोला यादव क्या काम देखते थे? 
  • क्या यह संयोग है कि पटना के 8 से 9 लोगों से जमीन ली गई और उन्हें नौकरी दी गई?
  • आपका परिवार इन सभी लोगों को कैसे जानता है? 
  • क्या यह सही नहीं है कि सेल डीड के जरिए 2008 में पटना में आपके नाम से 3375 वर्गफीट जमीन 3.75 लाख रुपये में किशुनदेव राय ने ट्रांसफर की थी? 
  • क्या हजारी राय ने फरवरी 2007 में दिल्ली की कंपनी एके इन्फोसिस्टम को 10 लाख से ज्यादा कीमत में जमीन बेची थी? 
  • बदले में हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में नौकरी लगाई गई? 
  • उसके बाद कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर कर दिया गया, क्या यह सही है? 
  • 2014 में आपने कंपनी के अधिकांश शेयर खरीद लिए और खुद कंपनी की डायरेक्टर बन गई थीं? 
  • क्या आपको जानकारी है कि सेल डीड और उपहार में ली गई 7 जमीनों का सर्किल रेट 4.39 से अधिक है?

Trending news