Jharkhand Chunav 2024: 'हमारी सरकार में अवैध मदरसा-मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर...', BJP प्रत्याशी के बयान से सियासी पारा चढ़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506885

Jharkhand Chunav 2024: 'हमारी सरकार में अवैध मदरसा-मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर...', BJP प्रत्याशी के बयान से सियासी पारा चढ़ा

Amar Kumar Bauri Statement: बीजेपी नेता ने दावा किया कि 23 नवंबर को प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत इन जमीनों में बने अवैध मदरसों पर हटाया जाएगा.

अमर कुमार बावरी

BJP Candidate Amar Kumar Bauri Statement: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. इसी कड़ी में चंदनकियारी विधानसभा सीट से बीजेपी  प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल, महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हुई है. बांग्लादेशी घुसपैठी वहां शरण लिए हुए हैं, जबकि वहां हमेशा जेएमएम और कांग्रेस के विधायक रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी इसपर विचार करेगी और झारखंड में हमारी सरकार बनते ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट के तहत इन जमीनों में बने अवैध मदरसों पर हटाया जाएगा. अवैध मदरसों और मस्जिदों को डिमोलिस किया जाएगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री सीएनटी एसपीटी एक्ट पर बोल रहे हैं, लेकिन उसपर अमल नहीं कर करे हैं. अमर बावरी ने कहा कि केवल बांग्लादेशी घुसपैठिए से प्रेम के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, जबकि पांच साल से झारखंड में उनकी ही सरकार है. बीजेपी नेता ने कहा कि 23 नवंबर को भाजपा और एनडीए की सरकार बनने जा रही है और जैसे ही सरकार बनेगी, उसके तुरंत बाद जो भी मस्जिद या फिर मदरसा सीएनटी और एसपीटी की जमीन पर बना है, उसे हटाया जाएगा. इस जमीन को आदिवासी भाई-बहनों को वापस लौटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, शिवराज सिंह का बड़ा बयान

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बीजेपी महागठबंधन सरकार को घेरने में जुटी है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी इसी मुद्दे पर हेमंत सोरेन पर हमलावर है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कहा कि यहां धड़ल्ले से घुसपैठिए आ रहे हैं, आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. जेएमएम-कांग्रेस के लोग विदेशी घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ये हमारा देश है, कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी अपनी मर्जी से चला आए. ये देश हमारा है, ये धरती हमारी है, ये जमीन, जल, जंगल, नदियां, पर्वत, पहाड़, खेत, हमारे हैं और हम इन पर और किसी का कब्जा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news