Pappu Yadav: 'सुधर जाओ या रेस्ट इन पीस होकर मानोगे', गैंगस्टर मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को FB पर दी धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2548322

Pappu Yadav: 'सुधर जाओ या रेस्ट इन पीस होकर मानोगे', गैंगस्टर मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को FB पर दी धमकी

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिली है. जान से मारने की धमकी अमन साव गिरोह के गैंगस्टर मयंक सिंह ने पप्पू यादव को दी है.

गैंगस्टर मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को FB पर दी धमकी

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिली है. जान से मारने की धमकी अमन साव गिरोह के गैंगस्टर मयंक सिंह ने पप्पू यादव को दी है. फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर मयंक ने कहा कि जनता हमेशा चुनाव करती है, लेकिन इस बार आपको फैसला करना होगा कि सुधरना है या "रेस्ट इन पीस" होकर मानेंगे.

गैंगस्टर मयंक सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सुधर जाओ या रेस्ट इन पीस होकर मानोगे. आगे लिखा कि लॉरेंस को बदनाम मत करो. मयंक सिंह ने लिखा कि पप्पू यादव खुद को धमकी दिलवाकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अगर पप्पू यादव ने समय रहते सार्वजनिक रूप से लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगी तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.  

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2025 के चुनाव से पहले संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

मयंक सिंह ने लिखा कि ये क्या ??? नौटंकी लगा रखे है, अपने ही लोगों से सेटिंग करा कर खुद को धमकी दिला कर Lawrence Bishnoi का नाम उछाल कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना छोड़िये! अभी भी Time है आपके पास- Lawrence भाई से पब्लिकली/सावर्जनिक तरीके से माफी मांग कर अपने बचकानी गलती को सुधार कर लीजिए. गैंगस्टर ने आगे लिखा कि आपसे गैंग कि कोई निजी दुश्मनी नहीं तो,आपने ही अपने 'दो कौड़ी' वाले बचकाने Tweet के कारण उड़ता तीर अपने-मार लिया है!
इनपुट- स्वप्निल सोनल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news