राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देशवासियों को ईद की बधाई दी. इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ईद की बधाई दी है.
Trending Photos
Happy Eid 2023: रमजान के आखिरी दिन भारत के कई हिस्सों में ईद का चांद दिखने से आज यानी शनिवार (22 अप्रैल) को पूरे धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. नमाज पढ़ने वालों की सुबह से ही मस्जिदों में भीड़ लगने शुरू हो गई है. पूरे देश में ईद की बधाई देने का भी शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे देशवासियों को ईद की बधाई दी. इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ईद की बधाई दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों और मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है.
रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद। आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें।
मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।#EidMubarak pic.twitter.com/uZpNkBDQ47
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2023
बिहार एवं समस्त देशवासियों को, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को #ईद_ऊल_फ़ितर की दिली मुबारकबाद। खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे।#EidMubarak2023 pic.twitter.com/fCU6HHbEFY
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 21, 2023
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 21, 2023
राष्ट्रपति भवन की ओर जारी एक बयान में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. यह प्यार और करुणा की भावनाओं को बांटने का त्योहार है. यह त्योहार हमें एकजुटता और आपसी सद्भाव का संदेश देता है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत की पहली महिला ने कहा कि मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश की जनता को ईद की बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि रमजान के दौरान दुनिया भर के मुसलमानों ने उपवास और प्रार्थना की है.