Dumri By Election: नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1835066

Dumri By Election: नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित

Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव में आज नाम वापसी के आखिरी दिन दो अभ्यर्थियों ने अपना- अपना वापस ले लिया है. इनमें से डुमरी के बैजनाथ महतो तथा निमियाघाट थाना अंतर्गत हुसैन नगर इसरी बाजार के लैलुन निशा शामिल है. इसके साथ ही अब चुनावी मैदान  में छह उम्मीदवार बच गए हैं.

Dumri By Election: नाम वापसी के आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित

गिरिडीह: Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव में आज नाम वापसी के आखिरी दिन दो अभ्यर्थियों ने अपना- अपना वापस ले लिया है. इनमें से डुमरी के बैजनाथ महतो तथा निमियाघाट थाना अंतर्गत हुसैन नगर इसरी बाजार के लैलुन निशा शामिल है. इसके साथ ही अब चुनावी मैदान  में छह उम्मीदवार बच गए हैं. इन सभी के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है. इनमें से झामुमो के बेबी देवी को तीर- कमान, आजसू पार्टी के यशोदा देवी को केला, एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी को पतंग, निर्दलीय कमल प्रसाद साहू को सेब, निर्दलीय नारायण गिरी को आलमारी, निर्दलीय रोशन लाल तुरी को बाल्टी चुनाव चिन्ह दिया गया है.

सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकडा ने इस बारे में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करके जानकारी दी. मौके पर एसपी दीपक कुमार शर्मा, उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम भी मौजूद थी. डीसी ने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह बांट दिये गये हैं. 5 सितंबर को डुमरी में उपचुनाव होना है. जबकि 8 सितंबर को मतगणना कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक भेजे गये हैं. डीसी ने कहा कि डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मतदान केंद्र के भवनों की कुल संख्या 240 है. जबकि महिला मतदान केंद्र की संख्या 1 है.

डीसी ने कहा कि 1 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. चुनाव में 298627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को मतदान दल को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया है. जबकि 25 अगस्त को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा. स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए 14 उडऩदस्ता दल बनाये गये हैं. डीसी ने कहा कि आचार संहिता से संबंधित प्राप्त होने वाले शिकायत के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह इस कोषांग के नोडल सह प्रभारी पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि 11 स्थानों पर स्टेटिक निगरानी दल प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके नोडल पदाधिकारी डुमरी एसडीओ व प्रभारी पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: ITBP जवान का शव पहुंचा गांव, हृदयगति रुकने से सिक्किम में हुई थी मौत

Trending news