'क्यों?...बीजेपी सरकार एक परीक्षा पूरी नहीं करा पाईं, सोचिए', हेमंत सोरेन ने पूछा कटीला सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2515268

'क्यों?...बीजेपी सरकार एक परीक्षा पूरी नहीं करा पाईं, सोचिए', हेमंत सोरेन ने पूछा कटीला सवाल

Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी राज्य में सत्ता के लिए बेताब है और इसके बिना पार्टी पानी से बाहर मछली की तरह है. साथ ही साल 2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार एक परीक्षा पूरी नहीं करा पायी, एक परीक्षा - क्यों? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल पूछा?

हेमंत सोरेन, सीएम, झारखंड (File Photo)

CM Hemant Soren on BJP Government: सीएम हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार पर तगड़ा निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कटीले सवाल किए. सीएम सोरेन ने लिखा कि एक बार को आप सोचिए साथियों, जब मैं ताल ठोक कर मंईयां सम्मान योजना में 2500 रुपये दे सकता हूं, एक बार में सालों के पुराने बिजली बिल माफ कर सकता हूं, जब छात्रों को पढ़ने विदेश भेज सकता हूं और अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं लागू कर सकता हूं - तब युवा साथी तो मेरे दिल के सबसे करीब है. आने वाले 2 साल सिर्फ युवा को केंद्रित करके आपकी अबुआ सरकार काम करेगी.

  1. साल 2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार एक परीक्षा पूरी नहीं करा पायी - एक परीक्षा - क्यों?
  2. बात बात पर बुलडोज़र चला देने वाली सरकार - आख़िर एक लीक करने वाले को गिरफ़्तार क्यों नहीं कर पायी ? आख़िर क्यों किसी को 8 साल में सजा नहीं हुई.
  3. साल 2014 के बाद देश में परीक्षा लीक होनी शुरू हुई, आखिर क्यों?
  4. हाथी उड़ाने वाली डबल इंजन सरकार एक परीक्षा नहीं करवा पायी?
  5. बीजेपी शासित सभी राज्यों में परीक्षा लीक पर लीक हुई - मध्यप्रदेश में तो व्यापम ने ना जाने कितने बेगुनाहों की जान ले ली.
    वहीं
  6. झारखंड में एक परीक्षा लीक हुई, हमने तुरंत देश का सबसे कड़ा कानून बनाया, किसने विरोध किया, बीजेपी ने?
  7. बाबूलाल जी ने उसे काला कानून बता राज भवन गए, बाद में हुबहू वही कानून केंद्र ने अपना लिया.
  8. झारखंड चुनावों में जो आप बीजेपी के तामझाम देख रहे हैं, वह सब सिर्फ और सिर्फ परीक्षा लीक के पैसों की है.
  9. देश की सीमा को सुरक्षा देने में नाकाम रहने वाले लोग- युवा का भविष्य कभी नहीं बना पाएंगे, मैं आपको लिख कर दे रहा हूं.
  10. आप खुद सोचिए ना - ED/DBI/NIA जो आज कल मुर्गी चोरी की भी जांच करने लगी है, उसके पास कभी एक भी लीक करने वालों का केस क्यों नहीं जाता है?
  11. वह इसलिए नहीं जाता क्यूंकि बीजेपी ही परीक्षा लीक करवाती है, और उस पैसे से वह चुनाव बाद विधायक/सांसद खरीदती है.
  12. कोविड को छोड़िये, अगर मुझे इनकी ED/DBI ने झूठे मुकदमों में परेशान नहीं किया होता तो मैं तय भर्तियों से आगे नए नए पद सृजन कर उन्हें सबसे पहले झारखंडियों से भर चुका होता.

Trending news